ISCPress

अरब इस्राईल संबंधों को नए आयाम देने नफ्ताली बैनेट अबु धाबी पहुंचे

अरब इस्राईल संबंधों को नए आयाम देने नफ्ताली बैनेट अबु धाबी पहुंचे

इस्राईल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश के प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट अबू धाबी पहुंच चुके हैं जहाँ वह यूएई के राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेंगे.

इस्राईल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद की दावत पर अबू धाबी पहुंचे हैं।

अबू धाबी पहुंचे नफ्ताली बैनेट के इस्तक़बाल के लिए संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री अब्दुल्लाह बिन ज़ायद हवाई अड्डे पर मौजूद थे.

इससे पहले, इस्राईली मीडिया ने कहा था कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने इस्राईल के राष्ट्रपति इस्हाक़ हर्ज़ोग को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के लिए आमंत्रित किया था.

याद रहे कि संयुक्त अरब अमीरात, बहरैन, सूडान और मोरक्को समेत चार अरब देशों ने संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्था में 2020 में इस्राईल के साथ सामान्यीकरण समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे.

बता दें कि इन चारों अरब देशों के शासकों ने क्षेत्रीय जनता एवं अन्य देशों के भारी विरोध के बावजूद इस्राईल के साथ संबंधों को लेकर रुचि दिखाई है. क्षेत्रीय जनता इन समझौतों को फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ तल अवीव शासन के अत्याचारों को हरी झंडी और फिलिस्तीनी जनता के दमन के आधार के रूप में देखती है.

Exit mobile version