ISCPress

मुक़्तदा सद्र भूख हड़ताल पर, धमाकों से लरज़ा बग़दाद

मुक़्तदा सद्र भूख हड़ताल पर, धमाकों से लरज़ा बग़दाद

इराक में काफी समय से जारी राजनैतिक संकट विस्फोटक रूप लेता जा रहा है. इराक में सद्र मूवमेंट की सैन्य यूनिट सराया सलाम और विशेष बलों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 300 से अधिक घायल हो गए हैं.

इराक में हो रही हिंसक झड़पों से नाराज़ सद्र मूवमेंट के प्रमुख सय्यद मुक़्तदा सद्र ने कहा है कि भ्र्ष्टाचारियों को हटाए के लिए ही सही लेकिन हम हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं. जब तक हिंसा बंद नहीं हो जाती हम भूख हड़ताल पर रहेंगे.

मुक़्तदा सद्र ने ऐलान करते हुए कहा कि जब तक हिंसा नहीं रुक जाती हम भूख हड़ताल जारी रखेंगे. भ्रष्टाचारियों और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए ही सही लकिन किसी भी पक्ष को हिंसा करने की ज़रूरत नहीं है.

वहीँ ग्रीन जोन में प्रदर्शनकारियों के पहुँचने के साथ ही अमेरिकी दूतावास में खतरे के सायरन बजने लगे हैं. कहा जा रहा है कि अमेरिकी दूतावास के पास कई धमाके सुने गए हैं.

बता दें कि इराक के प्रभावी नेता मुक़्तदा सद्र ने कल ही अपने राजनैतिक जीवन से सन्यास लेने का ऐलान किया था जिसके बाद्द उनके समर्थकों ने एक बार फिर पार्लियामेंट पर हमला करते हुए संसद की बहरी दीवार को नुकसान पहुँचाया था.

 

Exit mobile version