Site icon ISCPress

इस्राईल के परमाणु संयंत्र के पास मिसाइल हमला

सीरिया की ओर से दाग़ी गयी एक मिसाइल इस्राईल के परमाणु संयंत्र डिमोना के निकट गिरी। इस्राईली टीवी के अनुसार गुरूवार की सुबह अतिगृहित फ़िलिस्तीन के नक़ब क्षेत्र में ख़तरे का सायरन बजा उसके बाद कालोनियों में रहने वाले इस्राईली नागरिकों ने भीषण धमाकों की आवाज़ सुनी।

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने लिखा है कि इस विस्फोट की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि अलख़लील, बैतुल मुक़द्दस और पश्चिमी किनारे के दक्षिण में स्थित रामल्लाह तक में आसानी से सुनी गयी।

हालंकि इस्राईल ने इस मिसाइल को सीरिया की ओर से गलती से फायर किया गया बताया है लेकिन उसके बाद सीरिया के कई ठिकानों पर हमला भी किया। सीरिया ने इस संवेदनशील लक्ष्य के निकट मिसाइल दाग़ कर इस्राईल को कड़ा संदेश दिया है।

एक इस्राईली समाचार पत्र ने रिपोर्ट दी है कि इस्राईल के आरक्षित सैनिकों को अलर्ट कर दिया गया है यह उस स्थिति में है जब ड्रोन विमानों और मिसाइलों के हमलों के भय से चिंतित इस्राईल ने अभी हाल ही में डिमोना परमाणु केन्द्र और अतिगृहित फिलिस्तीन की इलात बंदरगाह के निकट हवाई रक्षा प्रणाली को मज़बूत किया था।

Exit mobile version