Site icon ISCPress

हमास की निंदा की लेकिन इस्राईल के अपराधों पर चुप्पी साध गए मैक्रॉन

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रॉन ने फिलीस्तीनी प्रतिरोधी दल और इस्राईल के बीच जारी युद्ध पर फिलिस्तीनी प्रतिरोधी दल हमास की निंदा करते हुए कहा कि मीडिल ईस्ट में शांति स्थापना के लिए फिर से बातचीत की जरूरत है।

इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बातचीत करते हुए मैक्रॉन ने कहा कि इस्राईल को अपनी रक्षा का अधिकार है लेकिन ग़ज़्ज़ा में आम नागरिकों की मौत को लेकर फ़्रांस चिंतित है।

वहीं फिलिस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत करते हुए मैक्रॉन ने हमास के हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इन हमलों के कारण तल अवीव के लोगों की जान खतरे में है। मैक्रॉन ने ग़ज़्ज़ा में मारे जा रहे असंख्य फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह इस्राईल के साथ हुई झड़पों का नतीजा है। महमूद अब्बास को क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना होगा।

Exit mobile version