असफल तख्तापलट के प्रयास के बाद से ही सुलग रहा है लीबिया
लीबिया में असफल तख्तापलट के प्रयास के बाद देश भर में शुरू हुई झड़पें और तेज़ हो गई है.
फ्रेंच मीडिया ने लीबिया के स्थानीय सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए कहा कि देश में तीन हफ्ते पहले हुई नाकाम तख्ता पलट की कोशिश के बाद भी देश लगातार सुलग रहा है. देश भर खुनी झड़पें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की रात से सशस्त्र समूहों के बीच नई झड़पें शुरू हो गईं हैं.
एएफपी के एक रिपोर्टर के अनुसार, त्रिपोली के कई इलाकों में शुक्रवार को भारी गोलीबारी और विस्फोट हुए. विभिन्न हथियारबंद गुटों के बीच झड़पें हो रही हैं. स्थानीय मीडिया की ओर से जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है नागरिक भारी भीड़भाड़ वाले इलाकों से भागते नज़र आ रहे हैं.
लीबिया की मीडिया की माने तो अभी तक यह झड़पें वेस्ट लीबिया में मज़बूत पकड़ रखने वाले दो हथियारबंद गुटों के बीच हो रही है.
बता दें कि 2011 में लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी के पतन के बाद से ही तेल की दौलत से मालामाल लीबिया की सत्ता पर क़ब्ज़े की जंग जारी है.
पिछले महीने ही देश के वरिष्ठ राजनेता फतही बागाशा ने कार्यकारी प्रधानमंत्री के विरुद्ध बग़ावत करते हुए ताक़त के बल पर सत्ता पर क़ब्ज़ा जमाने का प्रयास किया था जिसके बाद कार्यकारी प्रधानमंत्री अब्दुल हमीद और फातही के समर्थकों में हिंसक झड़पें शुरू हो गई थी.