Site icon ISCPress

लेबनानी संगीतकार समीर सफीर आज़ाद होकर घर पहुंचे

लेबनानी संगीतकार समीर सफीर आज़ाद होकर घर पहुंचे, सऊदी अरब के अधिकारिक निमंत्रण पर रियाज़ जाने वाले लेबनानी संगीतकार समीर सफीर को सऊदी जेल में डेढ़ महीने बंद रहने के बाद रिहाई मिल गई है।

अल हुर्रा की रिपोर्ट के अनुसार समीर सफीर सऊदी जेल से आजाद होने के बाद बैरुत पहुंच गए हैं।

याद रहे कि सऊदी अरब में बंदी बनाए जाने के बाद अब तक उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया था लेकिन अब कहा जा रहा है कि सऊदी अरब के खिलाफ उनके ट्वीट और बयान को लेकर उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी। इनमें से कुछ ट्वीट 2013 के हैं।

वहीँ अपनी आजादी के बाद बैरुत पहुंचे समीर समीर ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी सऊदी अरब को लेकर ना कोई चर्चा की है और ना ही सऊदी अरब का मजाक उड़ाया है बल्कि उनकी वार्ता का केंद्र बिंदु लेबनान और देश के आंतरिक मामले रहे हैं।

सफीर ने कहा कि मैं हर देश और उसके कानूनों का सम्मान करता हूँ। समीर ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी का कारण 2013 में एक टीवी प्रोग्राम में की गई कॉमेडी को बताया गया है।

Exit mobile version