मोहम्मद बिन सलमान के स्थान पर खालिद बिन सलमान जाएंगे अमेरिका सऊदी अरब के उप रक्षा मंत्री अगले सप्ताह अमेरिकी यात्रा पर जाएंगे।
मोहम्मद बिन सलमान के स्थान पर उनके छोटे भाई एवं उप रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान अमेरिका यात्रा पर जाएंगे।
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार कई अमेरिकी एवं विदेशी अधिकारियों का कहना है कि वह बाइडन के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका की यात्रा करने वाले सबसे वरिष्ठ सऊदी हैं।
सऊदी नरेश के छोटे बेटे एवं क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के छोटे भाई सऊदी अरब और अमेरिका के बीच संबंधों में आई खटास के बीच वाशिंगटन पहुंचेंगे। अमेरिकी सरकार ने आले सऊद के आलोचक पत्रकार जमाल खाशुकजी की हत्या के लिए सऊदी युवराज को दोषी ठहराया था लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोई सजा नहीं दे सकी।
इससे पहले अमेरिका में सऊदी अरब के राजदूत रहे खालिद बिन सलमान इस यात्रा में अमेरिकी रक्षा एवं विदेश मंत्रालय के साथ साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ भी वार्ता करेंगे।
दोनों पक्षों के बीच होने वाली वार्ता में इराक और सीरिया की सुरक्षा स्थिति, यमन संकट एवं युद्ध विराम के लिए मध्यस्था के साथ साथ फिलिस्तीन संकट पर भी वार्ता होगी।
कहा जा रहा है कि सऊदी अरब अमेरिकी प्रशासन के ईरान परमाणु समझौते में लौटने के मुद्दे पर वार्ता करने का इच्छुक है।
बता दें की इस से पहले सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने के कई बार प्रयास कर चुके हैं लेकिन व्हाइट हाउस बिन सलमान की अमेरिकी यात्रा से सहमत नहीं है।

