Site icon ISCPress

कर्बला, इमाम हुसैन के रौज़े के नज़दीक लगी भीषण आग + वीडियो

कर्बला, इमाम हुसैन अ.स. के रौज़े के नज़दीक लगी भीषण आग + वीडियो

अल फलूजा न्यूज़ एजेंसी ने खबर देते हुए कहा है कि इमाम हुसैन के रौज़े के बाबुर रजा के नज़दीक भीषण आग लग गयी. कर्बला में इमाम हुसैन अ.स. के रौज़े के एकदम क़रीब लगी इस आग पर वक़्त रहते काबू पा लिया गया.

रौज़े के नज़दीक आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड गाड़ियां और स्थानीय जवान आग पर काबू पाने के लिए जुट गए. खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड के जवान घटनास्थल पर मौजूद थे. अभी इस घटना के कारन होने वाले नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

अभी तक आग लगने के कारण का भी पता नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस इस घटना के कारणों की जाँच कर रही है.

कर्बला से आने वाल यह खबर इस लिए भी भाड़ गंभीर हो जाती है क्योंकि अरफ़ा के मौके पर इराक के अलग अलग शहरों समेत ईरान , भारत , पाकिस्तान, लेबनान समेत दुनिया भर से लाखों लोग कर्बला पहुंचे हुए हैं.

Exit mobile version