ISCPress

जॉर्डन, हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई कटी, इस्राईल पर संदेह

Jordan flag with Israel flag on a grunge cracked wall

जॉर्डन में के अस्पताल के कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गयी हालाँकि ग़ैर अधिकृत रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या 30 तक बताई जा रही है।
जॉर्डन की राजधानी से 10 किलोमीटर के फैसले पर स्थित अल सत हॉस्पिटल में मारे गए लोगों के परिजनों ने हॉस्पिटल के पाद पड़ाव दाल दिया है हालत तनावपूर्ण बने हुए हैं।
अत्यंत सुसज्जित इस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन आपूर्ति ठप होने का कारण तकनीकी मुश्किल बतायी जा रही है लेकिन पीड़ित लोगों का कहना है कि हाल में ही बने उच्च तकनीक से सुसज्जित हॉस्पिटल में ऐसी संभावना ही नहीं है। यह कैसे संभव है कि ऐसी घटना हो जाए इतने लोग मारे जाएं और किसी को खबर भी न लगे ?
कुछ लोगों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि यह साइबर अटैक के कारण हुआ है इस घटना के पीछे विदेशी शक्ति का हाथ है। नाम गुप्त रखने की शर्त पर इस सूत्र ने कहा कि जॉर्डन और इस्राईल के बीच हालिया तनाव की कारण यह काम इस्राईल का हो सकता है।
याद रहे कि इस्राईल ने जॉर्डन के राजकुमार को मस्जिदे अक़्सा में प्रवेश की नौमती नहीं दी थी जिस के बड़ा जॉर्डन ने अपनी वायुसीमा से नेतन्याहू के विमान को गुजरने की आज्ञा देने से मना कर दिया था जिस कारण नेतन्याहू का अमीरात का दौरा नही हो सका।
इस घटना पर जॉर्डन की ओर से अभी कोई विवरण सामने नहीं आया है।

Exit mobile version