रिपोर्ट: इस्राईल के विख्यात समाचार पत्र यरुशल पोस्ट ने एक इस्राईली सैन्याधिकारी का लेख प्रकाशित करते हुए कहा कि इस्राईल और प्रतिरोध संगठन हिज़्बुल्लाह के बीच होने वाली किसी भी जंग में इस्राईल को प्रतिरोध संगठन की ओर से दाग़े जाने वाले सटीक मिसाइलों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। क्योंकि ये प्रतिरोध संगठन प्रतिदिन इस्राईल पर कम से कम 4000 मिसाइल फायर करने की क्षमता रखता है।
इस से पहले इस्राईल के सैन्य विश्लेषक भी कहते रहे हैं कि हिज़्बुल्लाह के पास लक्ष्य को सटीकता से भेदने वाले कई मिसाइल मौजूद हैं इस का मतलब है कि वह इस्राईल के दूरस्थ स्थानों पर भी किसी भी लक्ष्य को पूरी निपुणता और सफलता के साथ भेदने में सक्षम है।
यरूशलम पोस्ट के लिए ऐली बार ऑन नाम से लेख लिखने वाले इस सैन्याधिकारी ने कहा कि हिज़्बुल्लाह प्रमुख नसरुल्लाह लंबी दूरी की सटीक लक्ष्य भेदने वाली मिसाइल के प्रयोग की ओर संकेत करते हुए कई बार इस्राईल के परमाणु रियक्टर डिमोना को निशाना बनाने की बात कह चुके हैं जो इस्राईल के लिए चुनौती बन चुका है। हिज़्बुल्लाह किसी भी युद्ध की अवस्था में प्रतिदिन इस्राईल पर 4000 हज़ार मिसाइल फायर करने में सक्षम है जो 2006 में हुए 33 दिवसीय युद्ध में दाग़े गए कुल मिसाइलों की संख्या से कहीं ज़्यादा हैं।