Site icon ISCPress

इस्राईल का अवैध निर्माण जारी, क्षेत्र बढ़ सकता है संकट

इस्राईल का अवैध निर्माण जारी, क्षेत्र बढ़ सकता है संकट  फिलिस्तीन और इस्राईल का विवाद समय-समय पर क्षेत्र में संघर्ष का रूप लेता रहा है ।

इस्राईल विश्व समुदाय की चिंताओं को ठेंगा दिखाते हुए वेस्ट बैंक में अवैध निर्माण जारी रखे हुए हैं। तल अवीव के इस कदम से अमेरिकी प्रशासन भी नाराज हो सकता है।

कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस्राईल की मिलिट्री बॉडी की मीटिंग होना है जिनमें वेस्ट बैंक में 34000 घरों के निर्माण की योजना पर चर्चा की जाएगी। यह घर यरुशलम से बाहर एक हिलसाइड पर बनाए जाएंगे। जिन से पहले से ही अधिकृत वेस्ट बैंक दो हिस्सों में बंट जाएगा ।

इस्राईल धीरे-धीरे यरूशलम के आसपास के हिस्सों पर भी कब्जा बढ़ा रहा है। तल अवीव की ओर से अभी किसी बड़ी योजना की घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन उसकी गतिविधियां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी नाराज कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि इस्राईल की हरकत एक बार फिर क्षेत्र में एक नए संकट को जन्म दे सकती है। यहां के राजनीतिक हालात बिगड़ सकते हैं।

हाल ही में इस्राईल के विदेश मंत्री लैपिड अमेरिकी यात्रा पर गए थे जहां उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों से वार्ता की थी। जिस समय इस्राईल के विदेश मंत्री अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे ठीक उसी समय यरुशलम में इस्राईल की प्लानिंग कमेटी की तरफ से विवादित योजना के लिए जमीन को ज़ब्त करने की मंजूरी दी जा रही थी। इस योजना के तहत दक्षिणी वेस्ट बैंक में आबाद पूरा फिलिस्तीनी समुदाय यरूशलम से कटकर रह जाएगा।

इस्राईल साजिश के तहत बेस्ट बैंक को दो हिस्सों में बांटने की तैयारी कर रहा है। पूर्वी यरुशलम में इस समझौते के अंतर्गत 470 घरों का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए 6 दिसंबर की तारीख तय की गई है। जबकि दूसरे प्रोजेक्ट में 9000 शेल्टर होम्स के निर्माण की योजना है।

वहीं आने वाले दिनों में मिलिट्री बॉडी की ओर से दो मीटिंग होंगी जिसमें 34000 घरों की योजना पर चर्चा की जाएगी। यह घर यरूशलम के बाहर एक हिलसाइड पर बनाए जाएंगे। जिससे वेस्ट बैंक को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा।

इस्राईल की योजना कामयाब रही तो स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना का सपना सपना ही रह जाएगा। विश्व समुदाय एक लंबे समय से इस क्षेत्र में अलग फिलीस्तीन राष्ट्र की स्थापना करके इस विवाद के समाधान के लिए प्रयास कर रहा है।

Exit mobile version