ISCPress

इस्राईल के विदेश मंत्री मिस्र पहुंचे, राष्ट्रपति अल सीसी से होगी मुलाकात

इस्राईल के विदेश मंत्री मिस्र पहुंचे, राष्ट्रपति अल सीसी से होगी मुलाकात अरब जगत और इस्राईल के संबंध अपने सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं इस्राईल के विदेश मंत्री याईर लैपिड मिस्र पहुंचे हुए हैं जहां वह अपने समकक्ष सामेह शौकी से मुलाकात के साथ राष्ट्रपति अब्दुल फत्ताह अल सीसी से भी मुलाकात करेंगे।

इस्राईल के विदेश मंत्रालय ने याईर लैपिड की मुलाकात का विवरण देते हुए कहा है कि मिस्र के साथ संबंधों को मजबूत करना इस्राईल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मिस्र और इस्राईल के मजबूत संबंध इस्राईल का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हित है।

अपनी एक दिवसीय यात्रा में लैपिड मिस्र के राष्ट्रपति के साथ साथ अपने समकक्ष से भी मुलाकात करेंगे इस यात्रा के दौरान इस्राईल के विदेश मंत्री मिस्र की महत्वपूर्ण पुरातात्विक वस्तुओं को काहिरा को सौंप देंगे जिन्हें मिस्र से अवैध रूप से ले जाया गया था। इस्राईली अधिकारियों ने मिस्र से अवैध रूप से ले जाई जा रही इन वस्तुओं को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का संकेत देते हुए जब्त कर लिया था।

याईर लैपिड की यात्रा को दोनों दोनों देशों के साझा हितों एवं क्षेत्रीय स्थिरता से फायदा उठाने के लिए इस्राईल सरकार की विदेश नीति के महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए इस्राईल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा लैपिड उनके मिस्री समकक्ष के बीच सितंबर में फोन पर हुई बातचीत के बाद तय हुई थी। दोनों पक्षों ने इस वार्ता के दौरान आपसी संबंधों को बेहतर बनाने का संकल्प लिया था ।

याद रहे कि सितंबर में ही मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल पता हंसी सी शर्म अल शेख के लाल सागर रिसॉर्ट में इस्राईली प्रधानमंत्री नफताली बैनेट का स्वागत कर चुके हैं। एक दशक में यह पहला अवसर था जब किसी इस्राईली नेता ने मिस्र की अधिकारिक यात्रा की थी ।

दशकों तक सार्वजनिक संबंधों में कटुता के बाद मिस्र ने 1979 इस्राईल के साथ शांति समझौता किया था मिस्र अरब जगत का पहला देश था जिसने इस्राईल के साथ शांति समझौता किया था ।

Exit mobile version