Site icon ISCPress

सीरिया के लाज़क़िया बंदरगाह पर इस्राईल के हमले, कंटेनरों में लगी आग

सीरिया के लाज़क़िया बंदरगाह पर इस्राईल के हमले, कंटेनरों में लगी आग इस्राईल ने एक बार फिर सीरिया की अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन करते हुए बर्बर हवाई हमले किए।

सीरिया की लाज़किया बंदरगाह पर इस्राईल के बर्बर हमलों में हालांकि किसी के मरने की खबर तो नहीं है लेकिन वहां रखे कंटेनरों में भीषण आग लग गई।

सीरियन सेना ने लाज़किया बंदरगाह पर इस्राईल के हमलों की खबर देते हुए कहा है कि इस्राईल की मिसाइलों ने बंदरगाह के उस हिस्से को निशाना बनाया जहां कंटेनर रखे हुए थे । सीरिया का लाज़किया बंदरगाह आयात के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है । पिछले एक दशक से भी अधिक समय से साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहे सीरिया के लिए इस बंदरगाह के माध्यम से जरूरी सामान पहुंचता है ।

सीरिया के अधिकारिक टीवी चैनल के अनुसार बंदरगाह पर कम से कम पांच धमाकों की आवाज सुनी गई। जिस क्षेत्र में कंटेनर रखे हुए थे वहां आग लग गई तथा दमकल विभाग की गाड़ियों को इस आग पर काबू पाने के लिए भारी मेहनत करनी पड़ी । हालांकि इस्राईल सेना ने अभी तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

इस्राईल ने सीरिया में सरकार के अधीनस्थ क्षेत्रों में कई बार एयर स्ट्राइक की है । दमिश्क़ कहता रहा है कि इस्राईल आतंकवादी समूहों को सहायता पहुंचाने के लिए सरकारी बलों को समय-समय पर निशाना बनाता रहा है ।

इस्राईल सीरिया की राजधानी दमिश्क के मुख्य एयरपोर्ट को भी निशाना बनाता रहा है । तल अवीव कहता रहा है कि उसका निशाना ईरान समर्थित मिलिशिया होते हैं जिसमें सबसे प्रमुख ईरान का लोकप्रिय जन आंदोलन हिज़्बुल्लाह है जिस ने आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में सीरियन सेना का उल्लेखनीय समर्थन किया है ।

इस्राईल सेना ने अक्टूबर में भी सीरिया के कई ठिकानों पर हमला किया था जिसमें 2 सैनिकों की मौत और 6 अन्य घायल हो गए थे।

Exit mobile version