ग़ज़्ज़ा संघर्ष में सूडान और बहरैन के वोट को लेकर इस्राईल क्रोधित ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बर हमलों और इस्राईल के युद्ध अपराधों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय जांच के बहरैन और सूडान द्वारा समर्थन करने पर इस्राईल इन दोनों देशों से क्रोधित है।
याद रहे कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने हाल ही में ग़ज़्ज़ा के खिलाफ इस्राईल के हमलों एवं अपराधों की जांच के लिए एक अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग गठित किया है जिसका सूडान और बहरैन ने समर्थन किया था।
अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग के गठन एवं बहरैन और सूडान द्वारा उसका समर्थन करना इस्राईल को बेहद नागवार गुजरा है। जिस पर इस्राईल ने इन दोनों देशों से असंतोष जताया है।
अल खलीज ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के प्रमुख समाचार पत्र यदिऊत अहारनूत ने लिखा है कि इस्राईल विदेश मंत्रालय ने मनामा और ख़रतूम को साफ शब्दों में कहा है कि हमें आशा थी कि आप इससे अलग वोट देंगे। इस्राईल आप की वोटिंग से बिल्कुल भी खुश नहीं है। क्योंकि यह क्षेत्र में किसी शांति एवं सुलह के लिए लाभदायक नहीं होगा।
कहा जा रहा है कि इस्राईल के साथ बहरैन और सूडान के संबंधों के सामान्य करण के बाद यह पहला मौका है जब इन देशों में मतभेद हुआ है।