ISCPress

यूएई, फ़ुजैरा बंदरगाह के निकट इस्राईल के जहाज़ पर हमला

हाल ही में लाल सागर में एक ईरानी जहाज़ पर हुए हमले में इस्राईल की भूमिका बताई जा रही थी तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि देर स्वर इस्राईल को भी ऐसी किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है।

लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात के फ़ुजैरा बंदरगाह के निकट इस्राईल को ऐसी ही एक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।  खबर आ रही है कि यूएई की फ़ुजैरा बंदरगाह के तट पर इस्राईल के एक जहाज़ पर हमला हुआ। जानकर सूत्रों के अनुसार रे शिपिंग कंपनी का यह जहाज़ बहामा देश के झंडे के साथ अपनी गतिविधियां अंजाम देता था । इस जहाज़ को कार बनाने के लिए विख्यात दक्षिण कोरिया की ह्युंडई कंपनी ने 2015 में बनाया था।

वेसलफ़ाइन्डर वेबसाइट पर दर्ज सूचना के मुताबिक़, इस जहाज़ ने मंगलवार को रात साढ़े 11 बजे फ़ुजैरा बंदरगाह पर लंगर डाला था। इस्राईली चैनल के एक पत्रकार ने अपने ट्वीटर पेज पर दावा किया कि इस जहाज़ पर मिसाइल से हमला किया गया है।

Exit mobile version