ISCPress

बिन सलमान की मंज़ूरी मिली तब मक्का गया इस्राईली पत्रकार

बिन सलमान की मंज़ूरी मिली तब मक्का गया इस्राईली पत्रकार

सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान के अनुमति पाकर ही इस्राईली पत्रकार मक्का गया था. यह बात सऊदी अरब के राजपरिवार से जुडी बातों को समय समय पर ट्वीट करते हुए सामने लाने वाले मुज्तहिद ने कहीं हैं.

मुज्तहिद ने कहा कि मक्के में जाकर रिपोर्टिंग करने वाला इस्राईल का पत्रकार बिन सलमान की ओर से अनुमति मिलने के बाद ही मक्का जाने में सफल हुआ था. बता दें कि हाल ही में अरब जगत समेत दुनिया भर के मुसलमानों में उस समय ग़ुस्से की लहर दौड़ गयी थी जब इस्राईल के एक पत्रकार द्वारा हज के दौरान मक्के से लाइव रिपोर्टिंग की खबरों ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी.

मुज्तहिद ने मक्के मे इस इस्राईली पत्रकार की आमद पर रियाज़ के अधिकारीयों की नाराज़गी की पर इशारा करते हुए कहा कि रियाज़ के अधिकारी इस खबर से नाराज़ हैं लेकिन इस पत्रकार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के सीधे आदेश के बाद मक्के में एंट्री दी गयी थी साथ ही उसके साथ स्पेशल गार्ड और सिक्योरिटी मौजूद थी. इस पत्रकार को मक्के में प्रवेश दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी की खबरें बेबुनियाद है.

मुज्तहिद ने कहा कि इस इस्राईली पत्रकार की हालिया मक्का यात्रा ने सऊदी अरब के राज परिवार के अंदर भी नाराज़गी फैला दी है. कहा जा रहा है कि प्रिंस खालिद बिन फैसल, ने कभी भी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की किसी बात का कभी भी विरोध नहीं किया लेकिन इस मसले पर वह भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुका है.

आले सऊद परिवार इस खबर के सामने आने के बाद से क्षेत्र में अपनी इमेज को लेकर फिक्रमंद है. मुज्तहिद के मुताबिक़, सऊदी परिवार में चिंता फैली हुई है कि इस खबर के सामने आने के बाद इलाक़े और मुसलमानो के बीच बनी हुई उनकी छवि को नुकसान पहुंचेगा.

मुज्तहिद ने कहा कि इस पत्रकार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के सीधे आदेश के बाद मक्के में एंट्री दी गयी थी साथ ही उसके साथ स्पेशल गार्ड और सिक्योरिटी मौजूद थी. इस पत्रकार को मक्के में प्रवेश दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी की खबरें बेबुनियाद है. किसी से कोई पूछताछ नहीं हुई, क्योंकि उसके साथ गए गार्ड कोई आम आदमी नहीं थे बल्कि बिन सलमान की ओर से भेजे गए स्पेशल गार्ड थे.

बता दें कि जुमे के दिन ही मक्का के अधिकारियों ने कहा था कि इस सिलसिले में उन्होंने एक व्यक्ति को बंदी बनाया है.

Exit mobile version