Site icon ISCPress

इज़रायली रक्षामंत्री की धमकी, ग़ाज़ा शहर को पूरी तरह तबाह कर देंगे

इज़रायली रक्षामंत्री की धमकी, ग़ाज़ा शहर को पूरी तरह तबाह कर देंगे

इज़रायल के रक्षामंत्री इस्राइल काट्ज़ ने शुक्रवार को खुली धमकी दी है कि, अगर हमास ने हथियार नहीं डाले, तो ग़ाज़ा को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया जाएगा। यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब महीनों से ग़ाज़ा के मासूम लोग बमबारी, भूख, पानी और दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं।

काट्ज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म “एक्स” पर लिखा कि इज़रायल ने ग़ाज़ा में हमास को हराने के लिए “भारी बमबारी, नागरिकों की जबरन निकासी और ज़मीनी सैन्य हमले” की योजना को मंज़ूरी दे दी है। यानी एक बार फिर पूरे ग़ाज़ा को जंग का मैदान बना दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर हमास उनकी शर्तें नहीं मानता — जिसमें सभी बंधकों की रिहाई और हथियार डालना शामिल है — तो “जहन्नुम के दरवाज़े” ग़ाज़ा पर खोल दिए जाएंगे और राजधानी ग़ाज़ा को भी रफ़ा और बेत-हानून की तरह मलबे में बदल दिया जाएगा।

यह बयान उस समय आया है जब रफ़ा और बेत-हानून पहले ही इज़रायली हमलों से बुरी तरह तबाह हो चुके हैं। वहाँ हज़ारों घर खंडहर में बदल गए, मस्जिदें और स्कूल ढहा दिए गए और हज़ारों बेगुनाह औरतें व बच्चे मारे गए।

मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इज़रायल की ये नीतियाँ स्पष्ट रूप से युद्ध अपराध हैं। नागरिक इलाकों पर लगातार बमबारी, अस्पतालों और शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाना और लोगों को जबरन बेघर करना अंतरराष्ट्रीय क़ानून की सीधी अवहेलना है।

ग़ाज़ा के लोग पहले ही भूख और प्यास से तड़प रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टों के अनुसार ग़ाज़ा में लाखों बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और हर रोज़ सैकड़ों लोग बमबारी का निशाना बन रहे हैं। ऐसे में इज़रायल का यह नया बयान उस अत्याचार की अगली कड़ी है, जिसमें पूरे शहर को मिटाने की धमकी दी गई है।

Exit mobile version