ISCPress

हज़ारों मिसाइलों के निशाने पर तल अवीव, तुर्की छोड़ दें इस्राईली नागरिक

हज़ारों मिसाइलों के निशाने पर तल अवीव, तुर्की छोड़ दें इस्राईली नागरिक

इस्राईल के चीफ ऑफ़ द जॉइंट चीफ्स ऑफ़ स्टाफ अवीव कोखावी ने देश के भविष्य पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर भविष्य में कोई भी जंग होती है तो वह इस्राईल के लिए बेहद विनाशकारी साबित होगी. आंतरिक मोर्चे की तैयारी विषय पर आयोजित पहली कांफ्रेंस में बोलते हुए इस्राईल के इस सीनियर सैन्य अधिकारी ने कहा कि हमे सच्चाई के साथ बात करना होगी. हिज़्बुल्लाह लेबनान के साथ किसी भी संभावित जंग में हम आंतरिक मोर्चे पर बड़ी कठिनाई का समाना करने वाले हैं.

अवीव कोखावी ने कहा कि अगर हिज़्बुल्लाह से जंग होती है तो इस्राईल पर हर दिन हज़ारों मिसाइल बरसेंगे जिसमे बड़ी संख्या में हमारे नागरिक भी मारे जाएंगे और हमें भारी आर्थिक हानि भी होगी. कोखावी ने कहा कि युद्ध की सूरत में हमे सिर्फ 300 मिसाइलों का सामना नहीं करना होगा बल्कि इनकी संख्या बहुत अधिक होगी और यह जंग लंबे समय तक जारी रहेगी.

वहीँ दूसरी ओर इस्राईल के विदेश मंत्री ने ईरान के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाते हुए कहा है कि ईरान इस्राईल के हितों और नागरिकों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहा है.अतः हम अपने नागरिकों से अपील करते हैं कि वह तुर्की की यात्रा न करें.

बता दें कि ईरान ने इस्राईल द्वारा मारे गए अपने सैन्याधिकारी सय्याद खुदाई के बदला लेना का ऐलान किया है जिसके बाद इस्राईल कैबिनेट में नंबर दो की हैसियत रखने वाले विदेश मंत्री ने अपने नागरिकों को ग़ैर ज़रूरी सफर से बचने की सलाह दी है.

ईरान के आईआरजीसी बल के कमांडर हसन सय्याद खुदाई की हत्या में इस्राईल की भूमिका होने और ईरान द्वारा इन्तेक़ाम लेने की घोषणा के बाद इस्राईल के नेताओं ने अपने नागरिकों को तुर्की न जाने की सलाह दी है.

इस्राईल के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने अपने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस्तंबूल ला रुख न करें जब तक बेहद ज़रूरी न हो जाए तुर्की की यात्रा न करें और जो लोग इस्तंबूल में हैं वह जितनी जल्दी मुमकिन हो पलट कर आ जाएं.

 

 

Exit mobile version