ISCPress

इस्राईल के खिलाफ प्रतिरोधी दलों के 78% मिसाइल हमले रहे सफल

इस्राईल के खिलाफ प्रतिरोधी दलों के 78% मिसाइल हमले रहे सफल, इस्राईल रेडियो और टेलीविजन बोर्ड ने ग़ज़्ज़ा के खिलाफ इस्राईल की हालिया सैन्य कार्रवाई और प्रतिरोधी दलों के जवाबी मिसाइल हमलों पर रिपोर्ट देते हुए कहा कि फिलिस्तीनी दलों द्वारा दाग़ी गई 78% मिसाइले इस्राईल को निशाना बनाने में सफल रही।

अल ख़लीज आनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार हिब्रू रेडियो एंड टेलीविजन कंपनी माकान ने कहा कि ग़ज़्ज़ा और इस्राईल के बीच चले 11 दिवसीय युद्ध में फिलिस्तीनी दलों की ओर से दागी गई 78% मिसाइलें इस्राईल पहुंचने में सफल रही जो इस बात का प्रतीक है कि युद्ध शुरू होने से पहले तल अवीव की ओर से जो दावे किए जा रहे थे वह सही नहीं थे।

आयरन डॉम ने 90% मिसाइलों का नहीं बल्कि सिर्फ 22% मिसाइलों को नाकारा बनाने में सफलता पाई है। माकान ने शुक्रवार को ही इस्राईल के सैन्य सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए कहा कि इस्राईली सेना का मानना है कि प्रतिरोधी दलों के मिसाइल सिस्टम पर हमला करना इस्राईली सेना के लिए एक कोई खास उपलब्धि नहीं थी।

Exit mobile version