Site icon ISCPress

ईरान की जवाबी कार्रवाई से सहमा इस्राईल, जारी किया अलर्ट

ईरान की जवाबी कार्रवाई से सहमा इस्राईल, जारी किया अलर्ट

ईरान की जवाबी कार्यवाही के डर से इस्राईल ने अलर्ट जारी किया है। दमिश्क़ के बाहरी इलाक़े में अपने हालिया हमले और सीरिया में पवित्र धर्मस्थल के दो रक्षकों की हत्या के बाद ईरान की ओर से संभावित प्रतिक्रिया के डर से इस्राईल ने आयरन डोम सिस्टम को अलर्ट पर रहने का एलान कर दिया है।

अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसियों ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस्राईल ने दमिश्क़ के बाहरी इलाक़े में हवाई हमले किए जिसमें पवित्र धार्मिक स्थल की रक्षा कर रहे दो लोगों की जान चली गई जिसके बाद इस्राईल डरा हुआ है और उसने ईरान की प्रतिक्रिया के डर से उत्तरी सीमाओं पर आयरन डोम सिस्टम को स्टैंडबाय पर रहने का आदेश दिया है।

इसी समाचार से संबंधित अल-मायादीन ने भी इस्राईल की मीडिया के हवाले से बताया कि इस्राईल की सेना ने ईरान की जवाबी कार्यवाही के डर से फ़िलिस्तीन के उत्तरी इलाक़े में अपनी तैयारी का स्तर बढ़ा दिया है। साथ ही फ़िलिस्तीन में कई मीडिया ने घोषणा की कि सीरिया में पवित्र धर्म स्थल को रक्षा करने वाले दो सैनिकों के मारे जाने की ख़बर पर रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के बयान के बाद इस्राईल की सेना ने अपनी तैयारी के स्तर को और बढ़ा दिया है।

दमिश्क़ के बाहरी इलाक़े में इस्राईल के हालिया हमले के दौरान पवित्र रौज़े की रक्षा करने वाले दो ईरानी सैनिक मारे गए हैं। IRGC के जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार रात एक बयान में यह जानकारी दी कि इस्राईल की ओर से दाग़े गए मिसाइल से दमिश्क़ के बाहरी इलाक़े में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कर्नल एहसान करबलाईपुर और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कर्नल मुर्तज़ा सईद नेज़ाद ने रौज़े की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी है।

Exit mobile version