इस्राईल ईरान का प्रभाव रोकने के लिए लेबनान की मदद को तैयार लेबनान कठिन चुनौतियों का सामना कर रहा है
इस्राईल ईरान के बढ़ते प्रभाव से चिंतित होकर लेबनान को संकट से निकालने में सहयोग देने के लिए तैयार है। कल इस्राईल के रक्षा मंत्री बैनी गांट्ज का बयान यह बताने के लिए काफी है कि वह क्षेत्र में ईरान का प्रभाव बढ़ता नहीं देखना चाहते हैं।
वह चिंतित हैं कि ईरान खुद को लेबनान का संकटमोचक बनाकर पेश करेगा। इस्राईल को यह डर भी सता रहा है कि अगर ईरान लेबनान को संकट से निकाल लेता है तो यहां हिज़्बुल्लाह और अधिक शक्तिशाली होगा और लेबनान की बागडोर उसके हाथों में होगी।
हारेत्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार इन तमाम बातों से चिंतित हैं इस्राईल के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को एक अभूतपूर्व बयान जारी करते हुए कहा है कि लेबनान में जारी है महा आर्थिक एवं ऊर्जा संकट को दूर करने के लिए हिज़्बुल्लाह ईरानी संपदा लेबनान लाने की योजना पर काम कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की मदद से इस्राईल लेबनान की मानवीय सहायता करने के लिए तैयार है। कल एक सैन्य समारोह में इस्राईल के रक्षा मंत्री ने कहा कि लेबनान में खाद्य संकट से जूझ रहे भूखे लोगों को देखना बहुत कष्टदाई है। इस्राईल प्रयास कर रहा है कि अन्य देशों के साथ मिलकर लेबनान के हालात को सुधारने के लिए प्रयास किए जाएं।
याद रहे कि इससे पहले हिज़्बुल्लाह के महासचिव हसन नसरुल्लाह ने कहा था कि अगर लेबनानी अधिकारी लेबनान में जारी संकट को हल करने में सक्षम नहीं है तो वह बताएं, हम ईरान के साथ बात कर लेबनान को इस संकट से पार करने का प्रयास करेंगे और हम यह करने में सक्षम हैं।

