Site icon ISCPress

इज़रायल सिर्फ ताक़त की भाषा समझता है, ग़ाज़ा में ज़ुल्म जारी है: अंसारुल्लाह

इज़रायल सिर्फ ताक़त की भाषा समझता है, ग़ाज़ा में ज़ुल्म जारी है: अंसारुल्लाह

अंसारुल्लाह आंदोलन के सूचना विभाग के उपाध्यक्ष नस्रुद्दीन आमिर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: “यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इज़रायली शासन, ग़ाज़ा पर हमला तब तक नहीं रोकेगा जब तक उस पर सैन्य दबाव न डाला जाए। अल्लाह के हुक्म से हम अपनी पूरी ताक़त झोंक देंगे और हमलों को और तेज़ करेंगे।”

उन्होंने लिखा कि, ग़ाज़ा में बच्चों, औरतों और बेगुनाह नागरिकों पर जो बर्बरता हो रही है, वह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है। इज़रायली शासन महीनों से अस्पतालों, स्कूलों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है, लेकिन अब उसे अपने ही घर में जवाब मिलेगा।

नस्रुद्दीन आमिर ने कहा कि यमन, इज़रायल के अंदरूनी मोर्चों पर दबाव बनाकर इस हद तक घेरेबंदी करेगा कि यह शासन ग़ाज़ा के खिलाफ जुल्म रोकने पर मजबूर हो जाएगा।

कल यमन के रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने चेतावनी दी कि, इज़रायली कब्ज़े वाले इलाकों में काम कर रही विदेशी कंपनियों और निवेशकों को तुरंत वहां से निकल जाना चाहिए, क्योंकि अब ये क्षेत्र उनके लिए सुरक्षित नहीं रहेंगे।

यमन की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, यमनी मिसाइलें ऐसे कई वारहेड्स से लैस हैं, जो अगर इंटरसेप्ट किए जाएं तो बंटकर और अधिक लक्ष्यों को निशाना बना सकती हैं, जिससे इज़रायली डिफेंस सिस्टम नाकाम हो जाता है। इस कारण ज़ायोनी बस्तियों में रहने वालों को सावधान रहने की जरूरत है।

यमन की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के प्रमुख महदी अल-मशात ने शुक्रवार रात ऐलान किया कि आने वाले दिनों में यमनी एयर डिफेंस ऐसी नई क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा जो इज़रायल को चौंका देगी। उन्होंने इज़रायली जेट्स के खिलाफ बड़ी “खुशखबरी” जल्द आने की बात भी कही थी।

Exit mobile version