ISCPress

अमेरिका की परमाणु समझौते में वापसी और वियना वार्ता से खुश नहीं है इस्राईल

अमेरिका में इस्राईल के राजदूत गलिआद अरदान ने कहा कि ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते में अमेरिका की वापसी के लिए विएना में चल रही वार्ता से इस्राईल बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

गलिआद अरदान इस्राईल के चैनल 12 से बात करते हुए कहा कि इस्राईल को अमेरिका की ओर से ईरान के मामले में विशेष करना नतंज़ पर हुए हमले के बाद से कोई भी बयानबाजी करने से रोकने जैसी बातें बेबुनियाद हैं।

गलिआद अरदान नेतन्याहू के हवाले से कहा कि इस्राईल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने ऐसी कोई अपील नहीं की है।
गलिआद अरदान ने कहा कि जो बाइडन के सत्ता में आने के बाद से नेतन्याहू और बाइडन के बीच एक बार टेलिफोनिक वार्ता हुई है उसमें नेतन्याहू ने स्पष्ट कहा है कि इस्राईल एक संप्रभु देश है और हम में इतनी क्षमता है कि अपने देश को चला सकें।

अरदान ने कहा कि इस्राईल और अमेरिका के बीच सैन्य विचार विमर्श लगातार जारी है। याद रहे कि इस्राईल में रविवार को कैबिनेट बैठक में ईरान मुद्दे पर व्यापक बात होगी।

 

Exit mobile version