ISCPress

इस्राईल: COVID-19 के दौरान घरेलू हिंसा और यौन अपराधों में हुई वृद्धि

इस्राईल हायम (Israel Hayom) ने रविवार को एक बयान में बताया कि कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण इस्राईलियो के घर पर रहने के दौरान साल 2020 में अपराध दर में काफी कमी आई और दर्जनों वर्षों के दौरान इस साल सबसे कम आपराधिक मामले सामने आए, लेकिन घरेलू हिंसा और यौन अपराधों (sexual offenses) की दर में बेहिसाब वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू हिंसा में 11.6% की बढ़ोतरी हुई है, 2019 में 23,077 मामलों की तुलना में 2020 में 25,747 मामले सामने आए हैं। पुलिस ने एक बयान में बताया कि यह वृद्धि इस्राईल में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान हुई।

रिपोर्ट मे बताया गया है कि 2019 में 5,936 मामलों की तुलना में 2020 में यौन अपराधों के 6,139 मामले दर्ज किए गए। पुलिस का कहना है कि मुख्य रूप से फिजिकल नही बल्कि ऑनलाइन यौन अपराधों में वृद्धि हुई है।

यरुशलम पोस्ट के अनुसार नवंबर में जारी हुई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि घरेलू हिंसा में महिलाओं के प्रति शोषण और हिंसा के ज्यादा मामले है तथा कोरोनो वायरस के दौरान लॉकडाउन, और उनके मनोवैज्ञानिक, आर्थिक और सामाजिक नतीजे इसके लिए जिम्मेदार हैं।

इस्राईल हायम की रिपोर्ट के अनुसार इस महामारी के दौरान चोरी, डकैती और लूटपाट जैसे अपराधों में कमी आई है जो कि 2019 तक बहुत ज्यादा बढ़ चुके थे।

रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र, ओईसीडी और यूरोपीय संसद सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय निकाय संकट प्रबंधन एक ऐसा दृष्टिकोण अपनाने की मांग कर रहे हैं जो कि महिला पुरुष असमानता और लिंग अंतर को मान्यता न देता हो।

Exit mobile version