Site icon ISCPress

इज़रायल दुनिया की सबसे अधिक अलग-थलग पड़ी सरकार बन चुका है: लिबरमैन

इज़रायल दुनिया की सबसे अधिक अलग-थलग पड़ी सरकार बन चुका है: लिबरमैन

इज़रायल के पूर्व रक्षामंत्री एविग्डोर लिबरमैन ने वैश्विक स्तर पर इज़रायल की बिगड़ती स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा कि ग़ाज़ा युद्ध ने इस शासन को दुनिया की सबसे ज़्यादा अकेली और अलग-थलग पड़ी सरकार में बदल दिया है।

फार्स न्यूज़ एजेंसी की अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार, ‘इज़रायल बेइतेनू’ पार्टी के प्रमुख एविग्डोर लिबरमैन ने शनिवार को बयान देते हुए ज़ोर दिया कि, हमास आंदोलन पर जीत हासिल करने के लिए इज़रायल को अपने सभी क़ैदियों को एक साथ रिहा करना चाहिए।

उन्होंने कहा:
“जो ऐसा नहीं करता, वह न तो बंधकों की वापसी चाहता है और न ही युद्ध को ख़त्म करने की मंशा रखता है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब ग़ाज़ा पट्टी में इज़रायली बंधकों की रिहाई के लिए संवेदनशील वार्ताएं जारी हैं।

लिबरमैन ने इज़रायल की अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा:
“हमें इज़रायल की वैश्विक हैसियत को फिर से बनाना होगा। एक ऐसा युद्ध जो शुरुआत में जायज़ था, अब हमें दुनिया की सबसे ज़्यादा अलग-थलग पड़ी सरकार में तब्दील कर चुका है। उन्होंने इस स्थिति में बदलाव लाने के लिए ठोस और निर्णायक क़दमों की ज़रूरत पर बल दिया और विदेश नीति व सैन्य रणनीति में ज़्यादा प्रभावी तरीक़ों की मांग की।

यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब इज़रायल को आंतरिक और बाहरी दोनों स्तरों पर राजनीतिक व सैन्य चुनौतियों का सामना है, और ग़ाज़ा में लगातार जारी संघर्ष के चलते उस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है।

Exit mobile version