ISCPress

बाइडन ने संघर्ष विराम के लिए कहा , इस्राईल ने माँगा तीन दिन का समय

बाइडन ने संघर्ष विराम के लिए कहा , इस्राईल ने माँगा तीन दिन का समय, बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा के खिलाफ इस्राईल के बर्बर हमलों पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बाइडन ने नेतन्याहू से युद्धविराम लागू करने का आह्वान किया है वहीँ इस्राईली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने तीन दिन का समय मांग है।

बाइडन ने नेतन्याहू को संघर्ष विराम लागू करने का कहते हुए कहा कि वह मिस्र और अन्य देशों के साथ संकट का गंभीर समाधान खोजने के लिए काम कर रहे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बाइडन की संघर्ष विराम की अपील के बाद भी इस्राईल के बर्बर हमले जारी हैं। अल क़ुद्स की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी सूत्रों का कहना है कि नेतन्याहू ने वाशिंगटन से कम से कम 3 तीन का समय माँगा है ताकि इस्राईली सेना ग़ज़्ज़ा में अपना अभियान समाप्त कर सके। ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमलों में अब तक कम से कम 212 लोग मारे जा चुके हैं।

 

Exit mobile version