ISCPress

इस्राईल ने फिलिस्तीनी विदेश मंत्री का वीआईपी परमिट किया ज़ब्त

इस्राईल (Israel) ने हेग के अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) (International Criminal Court) की यात्रा करके वेस्ट बैंक लौटने वाले फ़िलिस्तीन (Palestine) के विदेश मंत्री के वीआईपी परमिट को ज़ब्त कर लिया है और उन पर किसी दूसरे देश यात्रा करने करने पर रोक लगा दी है

बता दें इस खबर की पुष्टि इस्राईल और फिलिस्तीनी अधिकारियों ने की है। इस्राईल के इस क़दम को उसके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय चल रहे आपराधिक मामलों में फिलिस्तीन का समर्थन हासिल करने को लेकर किया जा रहा है।

फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि विदेश मंत्री रियाज़ अल-मालिकी को इस्राईल द्वारा नियंत्रित सीमा के रास्ते जॉर्डन से वेस्ट बैंक में प्रवेश करने से रोक दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि अल-मालिकी का वीआईपी कार्ड जब्त कर लिया गया है।

वीआईपी कार्ड के ज़ब्त होने से फिलिस्तीनी विदेश मंत्री रियाज अल-मालिकी के लिए वेस्ट बैंक में इस्राईल की सीमा पर चौकियों से गुज़र मुश्किल हो जाएगा और दूसरे देश यात्रा करने से पहले फिलिस्तीनी विदेश मंत्री को इस्राईल से मंज़ूरी लेनी होगी। इस्राईली अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, आईसीसी के मुख्य अभियोजक फतो बिन सूदाह ने कहा था कि वो जल्दी ही वेस्ट बैंक में संभावित इस्राईली युद्ध अपराधों और गाजा पट्टी की नाकाबंदी की जांच शुरू करेंगे।

Exit mobile version