Site icon ISCPress

इज़रायल का यमन के अल-हुदैदा बंदरगाह पर हमला

इज़रायल का यमन के अल-हुदैदा बंदरगाह पर हमला

यमनी मीडिया ने आज मंगलवार सुबह रिपोर्ट दी है कि, इज़रायल ने यमन के पश्चिमी शहर अल-हुदैदा पर हमले किए हैं। इज़रय ल का यह नया हमला उस वक्त हुआ जब सोमवार रात इज़रायली सेना ने यह दावा किया कि उसने यमन से बेन-गुरियन एयरपोर्ट की तरफ दागे गए एक बैलिस्टिक मिसाइल को रोक लिया है। इसी के साथ, इज़रायल ने यमन के तीन बंदरगाहों को ख़ाली करने का आदेश जारी किया।

इज़रायल द्वारा खाली कराए जाने वाले बंदरगाहों में रास अल-ईसा, अल-हुदैदा और अल-सलीफ शामिल हैं, जिन्हें पहले भी इज़रायली हमलों का निशाना बनाया जा चुका है। सोमवार को ही इज़रायली सेना ने यह दावा किया था कि, उसने यमन से दागी गई एक मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लिया है।

मंगलवार सुबह अल-मसीरा चैनल ने बताया: “इज़रायल ने अल-हुदैदा बंदरगाह की पियर्स (जेटी) पर दो हमले किए हैं।” हालांकि, इस पर ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद यमन के कुछ मीडिया स्रोतों ने बताया कि पहली बार, आज सुबह इज़रायल की नौसेना ने (बिना एयरफोर्स की मदद के) अल-हुदैदा बंदरगाह पर हमला किया। इज़रायल के टेलीविजन चैनल 13 ने भी पुष्टि की है कि, यमन पर आज का हमला इज़रायली नौसेना द्वारा किया गया है।

ग़ाज़ा के समर्थन में हूती विद्रोहियों का इज़रायली ठिकानों पर हमला
नवंबर 2023 से हूती विद्रोहियों ने इज़रायली जहाज़ों पर रेड सी, अदन की खाड़ी और अरब सागर में बैलिस्टिक मिसाइलों, ड्रोन और आत्मघाती नौकाओं से हमले शुरू कर दिए थे। इसके साथ ही, वे इज़रायली क़ब्ज़े वाले फ़िलस्तीनी इलाकों — खासकर बेन गुरियन एयरपोर्ट — को भी बार-बार निशाना बना रहे हैं। ये हमले ग़ाज़ा में जारी नरसंहार और आक्रमण के जवाब में किए जा रहे हैं। यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने पिछले महीने एलान किया था कि, जब तक ग़ाज़ा पर इज़रायली हमले बंद नहीं होंगे, वे इज़रायल के हवाई परिवहन को घेराबंदी में रखेंगे।

सना एयरपोर्ट पर इज़रायल के हमले
सना एयरपोर्ट को भी कई बार इज़रायली हमलों का निशाना बनाया गया है। इनमें सबसे गंभीर हमला इसी महीने की 5 तारीख को हुआ, जिसमें एयरपोर्ट की इमारतें, उपकरण और तीन विमान तबाह हो गए। इसके अलावा, पिछले साल के अंत में जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र का एक प्रतिनिधिमंडल वहां मौजूद था, तब भी इज़रायल ने इस एयरपोर्ट पर हमला किया था।

Exit mobile version