ISCPress

इस्राईल सेना ग़ज़्ज़ा के हमले और वेस्ट बैंक में संघर्ष को तैयार

इस्राईल सेना ग़ज़्ज़ा के हमले और वेस्ट बैंक में संघर्ष को तैयार फिलिस्तीन के 6 कैदी इस्राईल की अति सुरक्षित मानी जाने वाली जेल से फिल्मी अंदाज में भाग गए हैं।

इस्राईल और फिलिस्तीनी दलों में इस घटना के बाद से ही है आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस्राईल रेडियो ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए कहा है कि इस्राईल सेना ग़ज़्ज़ा की ओर से किसी भी संभावित हमले को लेकर तैयार है तथा हम वेस्ट बैंक में भी संघर्ष की तैयारी कर रहे हैं।

याद रहे कि इस्राईल की अति सुरक्षित समझी जाने वाली गिलबोआ जेल से 6 फिलिस्तीनी बंदियों के भाग जाने के बाद वेस्ट बैंक में इस्राईली सैनिकों और स्थानीय नागरिकों के बीच झड़पें हुई थी।

इस्राईल के अधिकारियों का कहना है कि सेना फरार बंदियों की तलाश कर रही है और इसी बीच उसे वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी नागरिको के साथ संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। हमारी सेना वेस्ट बैंक में किसी भी अशांति और मूवमेंट को कुचलने के लिए पूरी तरह तैयार है।

RT अरेबिक की रिपोर्ट के अनुसार इन सूत्रों ने कहा कि जेल से सुरंग बनाकर भागे फिलिस्तीन को अगर इस्राईली सेना फिर से गिरफ्तार करती है तो उसे प्रतिरोधी दलों की ओर से मिसाइल हमलों का सामना करना पड़ सकता है और हमारी सेना इस संभावित झड़प के लिए तैयार है।

इस्राईल सेना ने जेल से फरार की घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि यह स्थिरता को कमजोर करती है और इससे क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है।

याद रहे कि इस सप्ताह की शुरुआत में इस्राईल की अति सुरक्षित समझी जाने वाली गिलबोआ जेल से फिलिस्तीनी कैदियों के निकल भागने के बाद से ही दक्षिणी इस्राईल की अन्य जेलों में कड़े सुरक्षा प्रबंध कर दिए गए हैं।

दूसरी ओर फिलिस्तीन मुक्ति आंदोलन “इस्लामिक जिहाद” ने इस्राईल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जेल से निकले फिलिस्तीनी बंदियों की हत्या की जाती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

Exit mobile version