ISCPress

आईएसआईएस का खूंखार 37 करोड़ का इनामी आतंकी गिरफ्त में

आईएसआईएस का खूंखार 37 करोड़ का इनामी आतंकी गिरफ्त में अल-कायदा के सीमा क्रॉस-बॉर्डर ऑपरेशन को लंबे समय तक कमांड करने वाला कुख्यात आतंकी सामी जसीम को इराकी बलों ने बंदी बना लिया है।

इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल काज़िमी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि इराकी बलों द्वारा बंदी बनाया गया कुख्यात आतंकी आईएसआईएस का खूंखार आतंकी है और वह लंबे समय तक अल-कायदा के सीमा क्रॉस-बॉर्डर ऑपरेशन को संभालता रहा है।

सामी जासिम आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी के अंडर में रहते हुए IS के एक डिप्टी लीडर के रूप में काम करता था।

अल काज़िमी ने इस आतंकी सरगना को गिरफ्तार करने के लिए इराकी बलों द्वारा चलाये गए अभियान को सीमा पार चलाये गए अभी तक के सबसे कठिन खुफिया अभियानों में से एक बताया है।

आतंकी सरगना सामी जासिम पर यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के रिवार्ड्स फॉर जस्टिस प्रोग्राम ने 5 मिलियन डॉलर्स लगभग 37 करोड़ रुपये, का इनाम घोषित किया था। बंदी बनाया गया यह क्रूर आतंकी इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी अभियानों के लिए वित्त प्रबंधन में सहायक के रूप में भी काम करता था।

अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने बताया, जसीम 2014 में दक्षिणी मूसेल में IS डिप्टी के रूप में काम करता था। इस आतंकी ने कथित तौर पर IS के वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया तथा तेल, गैस, पुरावशेषों और खनिजों की अवैध बिक्री से मिलने वाले पैसे की निगरानी करता था।

द एसोसिएटेड प्रेस ने इराकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया कि जसीम को एक देश में हिरासत में लिया गया था और कुछ दिन पहले इराक लाया गया था। इस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह रिकॉर्ड पर इस ऑपरेशन को लेकर बातचीत नहीं कर सकते हैं।

जासिम कुख्यात आतंकी अबू मुसअब अल-जरकावी के साथ अल-कायदा में काम कर चुका है। जॉर्डन मूल का जरकावी 2006 में इराक में अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया था।

इराक में इस्लामिक स्टेट के तहत आतंकी सामी जसीम विभिन्न पदों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। अल-कायदा की शाखा इस्लामिक स्टेट ने जब 2014 में खिलाफत की घोषणा की तो जसीम 2015 में सीरिया चला गया और अबू बक्र अल-बगदादी का डिप्टी बन गया।

Exit mobile version