ISCPress

इस्राईल के राजदूत को निकालने के लिए आज प्रस्ताव पास करेगी आयरलैंड पार्लियामेंट

इस्राईल के प्रख्यात समाचार पत्र यरूशलम पोस्ट ने रिपोर्ट देते हुए कहा है कि आयरलैंड पार्लियामेंट जल्द ही इस्राईल को युद्ध अपराधी और फिलिस्तीनी लोगों के नस्लीय सफाये के साथ-साथ अवैध आवासीय इकाइयों के निर्माण के आरोप में इस्राईली राजदूत को आयरलैंड से निकालने के लिए प्रस्ताव पर वोटिंग करेगी।

नसीम टीवी ने यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि गत सप्ताह इस्राईल और हमास के बीच संघर्ष विराम होने से पहले आयरलैंड के चार अलग-अलग दलों के 11 सदस्यों ने पार्लियामेंट के सामने इस्राईली राजदूत को निकालने का प्रस्ताव पेश किया था।

इस प्रस्ताव में कहा गया है कि अब तक इस्राईली सेना के हाथों 60 से अधिक बच्चे मार दिए गए हैं।  इस प्रस्ताव में फिलिस्तीनी लोगों के नस्लीय सफाये की ओर इशारा करते हुए कहा गया है कि हालिया संघर्ष इस्राईल द्वारा क़ुद्स शहर के शैख़ जर्राह क्षेत्र के से 28 फिलिस्तीनी परिवारों को निकालने की इस्राईली की योजना के बाद शुरू हुआ है।

इस्राईल की यह योजना फिलिस्तीनियों के नस्लीय सफाये का एक प्रयास है।

Exit mobile version