ISCPress

इराक, इस्राईल की कुख्यात खुफिया एजेंसी के ठिकानों पर हमले

इराक, इस्राईल की कुख्यात खुफिया एजेंसी के ठिकानों पर हमले मीडिया सूत्रों के अनुसार इस्राईल की कुख्यात खुफिया एजेंसी मोसाद के ठिकानों पर हमले हुए हैं।

इराक के कुर्दिस्तान प्रांत के अरबील में हवाई अड्डे के निकट स्थित इस्राईल की खुफिया एजेंसी मोसाद के ठिकानों पर हमलों की खबर है।

अल मयादीन के सूत्रों ने हाल ही में हुए इन हमलों का अधिक विवरण नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि यह ठिकाने इस्राईल की खुफिया एजेंसी मोसाद से संबंधित है।

उक्त सूत्रों ने अल्मयादीन से बात करते हुए कहा कि कुर्दिस्तान प्रांत के अरबील हवाई अड्डे के उत्तर में कुछ ठिकानों को हमलो का निशाना बनाया गया है। कहा जा रहा है कि यह ठिकाने मोसाद से संबंधित थे।

हमलों का निशाना बने ठिकाने इस्राईल के जासूसी केंद्र थे और इन्हें ड्रोन विमानों द्वारा मिसाइल का निशाना बनाया गया है। याद रहे कि इराक में तथाकथित अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना के प्रवक्ता ने भी कहा था कि अरबील हवाई अड्डे के पास ड्रोन हमले हुए हैं।

हालाँकि गठबंधन सेनाओं की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस से पहले कुर्दिस्तान में आतंक निरोधी बल ने बयान जारी करते हुए कहा था कि रविवार को हवाई अड्डे पर हमला किया गया है।

याद रहे कि इराक में इस से पहले भी इस्राईल के तथाकथित ठिकानों पर हमले होते रहे हैं।

इराक के साबेरीन न्यूज़ चैनल और अल-एलामुल मुक़ाविम ने रिपोर्ट देते हुए कहा था कि अज्ञात लोगों के एक ग्रुप ने उत्तरी इराक में मोसाद के एक ख़ुफ़िया ठिकाने पर हमला करते हुए इस्राईल के कई एजेंटों को मार गिराया है।

हाल ही में इराक़ के अल-एलामुल मुक़ाविम सेंटर और साबेरीन न्यूज़ चैलन ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया था कि अज्ञात लोगों ने मोसाद के एक अड्डे पर हमला किया, जिसके नतीजे में कई इस्राईली एजेंट ढेर हो गए वहीँ कई अन्य घायल भी हैं।

Exit mobile version