Site icon ISCPress

ईरान के परमाणु ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है: IAEA

ईरान के परमाणु ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है: IAEA

इज़रायल द्वारा हाल ही में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाते हुए किए गए हमलों के बाद यह चिंता उठने लगी थी कि कहीं इससे ईरान की संवेदनशील परमाणु सुविधाओं को गंभीर नुकसान न हुआ हो। इस बीच, IAEA ने एक विस्तृत रिपोर्ट जारी करके इन आशंकाओं को काफी हद तक खारिज किया है।

एजेंसी के मुताबिक, फ़ोर्दो (Fordow) स्थित ईंधन संवर्धन संयंत्र और अराक में स्थित भारी जल रिएक्टर (खंदाब प्रोजेक्ट) को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ये दोनों ठिकाने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

IAEA ने यह भी पुष्टि की कि नतंज (Natanz) के परमाणु ठिकाने में, जहां पहले इज़रायल ने हमला किया था, सिर्फ सतही हिस्से को ही आंशिक नुकसान पहुंचा था। वहां का भूमिगत संवर्धन केंद्र, जहां उच्च स्तरीय यूरेनियम संवर्धन होता है, पूरी तरह सुरक्षित है। यह वही स्थान है जिसे अक्सर “ईरान का परमाणु हृदय” कहा जाता है।

शनिवार को IAEA ने अपनी एक अन्य जांच रिपोर्ट में बताया था कि इस्फहान (Isfahan) में चार प्रमुख परमाणु भवनों को क्षति पहुंची है। इनमें यूरेनियम कन्वर्ज़न फैसिलिटी (UCF) और फ्यूल प्लेट निर्माण संयंत्र शामिल हैं। हालांकि एजेंसी ने यह आश्वासन दिया कि इन जगहों पर रेडियोधर्मी विकिरण का स्तर सामान्य बना हुआ है और कोई रिसाव नहीं हुआ है।

IAEA लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है और अपने विशेषज्ञों के जरिए यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक न हो। यह रिपोर्ट उस समय आई है जब क्षेत्र में तनाव बढ़ता जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस संकट के और गंभीर होने की आशंका जता रहा है।

Exit mobile version