Site icon ISCPress

ईरान की यद्धक नौका ने रोका अमेरिकी युद्धपोत का रास्ता

एक ओर ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते में अमेरिका की वापसी को लेकर वार्ता का दौर जारी है दूरसी ओर दोनों देशों की जल सेना फारस के खाड़ी में आमने सामने आ गयी जब ईरान की युद्धक नौका ने इस क्षेत्र में अमेरिका के युद्धपोत का रास्ता रोक लिया।

रिपोर्ट के अनुसार फारस की खाड़ी में अमेरिकी और ईरानी युद्धपोत एक दूसरे के आमने सामने आ गए जिसके बाद अमेरिकी युद्धपोत को तत्काल रुकना पड़ा और इस दौरान अमेरिकी युद्धपोत का इंजन धुआं उगलने लगा।

मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए अमेरिकी नौसेना ने इस घटना के बारे में बताया है। अमेरिकी सेना ने 2 अप्रैल की फ़ुटेज जारी की है जिसमें दिखाया गया कि ईरान की आईआरजीसी बल की युद्धक नौका ने अमेरिकी पोत युएससीजीसी मोनोम्वाए के सामने से चक्कर काटा जिसके कारन अमेरिकी जहाज़ को इमरजेन्सी स्टॉप करना पड़ा।

अमेरिकी कमांडर रिबेका रिबारिक के अनुसार इस प्रकार की घटना एक और अमेरिकी जहाज़ यूएससीजीसी रैन्गेल के साथ भी हुई थी। ईरान की ओर से इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इससे पहले कई बार ऐसा हुआ कि अमेरिकी जहाज़ ईरान की जलसीमा के क़रीब से गुज़रते समय नियमों का उल्लंघन करने की कोशिश करते हैं जिस पर उन्हें चेतावनी दी जाती है। रिबारिक का कहना है कि यह घटनाक्रम तीन घंटे तक जारी रहा। बाद में ईरानी नौका अमेरिकी युद्धपोत पोत से दूर चली गयी।

Exit mobile version