ISCPress

इस्राईल का दावा हमास के साथ झड़पों में ईरान की भूमिका

इस्राईल का दावा हमास के साथ झड़पों में ईरान की भूमिका, इस्राईल और हमास का ताजा संघर्ष 10 मई को उस वक्त शुरू हुआ जब फिलिस्तीन के क़ुद्स शहर में हमास की निरंतर चेतावनियों के बाद भी इस्राईल सेना के अत्याचारों का सामना कर रहे फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ इस्राईल की कार्रवाईयां नहीं रुकी। फिलिस्तीनी नागरिकों पर इस्राईली सेना के निरंतर अत्याचार के बाद हमास ने इस्राईल पर सैकड़ों रॉकेट दागे।

हालांकि गत बृहस्पतिवार को मिस्र की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम हो गया स्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल सेना के प्रवक्ता जोनाथन ने कहा है कि इस्राईल और हमास के बीच हुई हालिया झड़पों में ईरान की प्रभावी भूमिका थी। ईरान की तकनीक, बजट और सैन्य विशेषज्ञता के बिना हमास और इस्राईल सेना की झड़प संभव नहीं थी।

उन्होंने कहा कि यह बात एकदम स्पष्ट है कि हमास को ईरान की तरफ से भारी बजट, सैन्य तकनीक और तमाम अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं। ईरान के सैन्य विशेषज्ञ, इंजीनियर और मिसाइल तकनीक में दक्ष लोग हमास की सहायता के लिए उपलब्ध हैं।

यह ईरान जो हमास के इंजीनियरों को मिसाइल तकनीक, मिसाइल उत्पादन और अन्य हथियारों की तकनीक उपलब्ध करा रहा है। अगर हमास को ईरान का इतना सपोर्ट ना होता तो आज इस्राईल की यह हालत ना होती।

Exit mobile version