नेतन्याहू के निवास तक पहुँचा ईरानी ड्रोन
इज़रायली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक संदिग्ध ईरानी ड्रोन रविवार की सुबह उत्तर क्षेत्र से उड़ान भरते हुए इज़रायल के क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में घुस आया। बताया गया है कि, यह ड्रोन लगभग 15 मिनट पहले सीमा पार कर के इज़रायली हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ और पूर्व से पश्चिम दिशा में उड़ता हुआ क़ैसरिया पहुंचा, जहाँ इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का निजी निवास है।
इज़रायली सेना के रेडियो के मुताबिक, ड्रोन ने क़ैसरिया और फिर ख़देरा तक का सफ़र तय किया, जो हाइफ़ा और तेल अवीव के बीच स्थित एक रणनीतिक इलाका है। क़ैसरिया में जोरदार विस्फोट की आवाजें सुनाई देने की सूचना मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
हालात की गंभीरता को देखते हुए इज़रायली वायुसेना ने तुरंत चार सैन्य हेलीकॉप्टर, ड्रोन को इंटरसेप्ट करने के लिए रवाना किए। वहीं दूसरी ओर, उत्तर इज़रायल के कम-से-कम 21 यहूदी बस्तियों में लगातार सायरन बजते रहे, जिससे नागरिकों को बंकरों में जाने की चेतावनी दी गई।
हिब्रू मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ड्रोन काफी तेज़ गति से बढ़ रहा था और इज़रायली सुरक्षा एजेंसियों को इसे रोकने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ रिपोर्टों में यह भी संकेत है कि ड्रोन पूरी तरह से ईरानी तकनीक से लैस था और संभवतः यह ईरान के जवाबी रक्षा रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसे उसने हाल ही में इज़रायली हमलों के जवाब में सक्रिय किया है।
यह घटना न केवल इज़रायली सुरक्षा तंत्र के लिए गंभीर चुनौती है, बल्कि यह दिखाती है कि ईरान अब सीधी और गहरी घुसपैठ के स्तर पर जवाब देने में सक्षम हो चुका है। अगर ड्रोन वास्तव में नेतन्याहू के निवास क्षेत्र तक पहुंच गया है, तो यह इज़रायल के सुरक्षा घेरे में एक बड़ी सेंध मानी जा सकती है।

