Site icon ISCPress

तेल अवीव और हाइफ़ा में ईरानी हमलों से भारी तबाही

तेल अवीव और हाइफ़ा में ईरानी हमलों से भारी तबाही

इज़रायली सेना के रेडियो ने रविवार सुबह यह स्वीकार किया कि ईरान ने इज़रायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान की ओर से दो अलग-अलग मिसाइल हमलों की लहरें भेजी गईं। पहली लहर में 22 मिसाइलें और दूसरी में 5 मिसाइलें दागी गईं।

इज़रायली रेडियो ने यह भी बताया कि इन हमलों में तेल अवीव के दक्षिण में स्थित ‘नेस त्सियोना’ शहर में एक ईमारत पर मिसाइल गिरने से 20 इज़रायली मलबे में दब गए। अब तक की रिपोर्टों के अनुसार, इन मिसाइल हमलों में 16 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इज़रायली मीडिया का कहना है कि उत्तरी तेल अवीव के ‘रामात अवीव’ क्षेत्र में पुराने रेलवे स्टेशन की इमारत पूरी तरह से तबाह हो गई है। पुलिस ने नागरिकों से उन इलाकों में न जाने की अपील की है जहां मिसाइलें गिरी हैं।

रेडियो रिपोर्ट में कहा गया कि इन हमलों की वजह से ‘ग्रेटर तेल अवीव’, ‘हाइफ़ा’ और ‘नेस त्सियोना’ के कई क्षेत्रों में ज़बरदस्त तबाही और आगज़नी हुई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक़, अभी तक इज़रायली अधिकारियों ने हताहतों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की है।

इसी बीच, ज़ायोनी अख़बार यदीओत अहरोनोत ने रिपोर्ट किया है कि, इज़रायली सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि ईरान जल्द ही नए हमले फिर से शुरू कर सकता है।

ग़ौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका ने हाल ही में ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमला किया था। इस हमले को ईरान की ओर से एक “सीधा जवाब” माना जा रहा है। हमलों में सबसे गंभीर क्षति ‘नेस त्सियोना’ शहर में हुई, जहां एक मिसाइल के गिरने से एक बहुमंज़िला इमारत धराशायी हो गई। 20 से अधिक लोग मलबे के नीचे दब गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। य

Exit mobile version