ईरान अपने शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम को हर हाल में जारी रखेगा: ईरानी विदेश मंत्री
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची ने अमेरिकी न्यूज़ चैनल CBS को दिए एक विशेष इंटरव्यू में स्पष्ट शब्दों में कहा कि ईरान अपने शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम को हर हाल में जारी रखेगा और यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया को कभी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने इस मुद्दे को न सिर्फ तकनीकी या राजनैतिक, बल्कि “राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव” से जुड़ा हुआ बताया।
अराक़ची ने कहा कि, “हमने इस संवर्धन तकनीक को हासिल करने के लिए वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। हमारे वैज्ञानिकों ने शोध में अपने जीवन समर्पित किए, कई बार उनके प्राण तक ले लिए गए। हमारे औद्योगिक ठिकानों पर हमले हुए, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों ने हमारी अर्थव्यवस्था को झकझोर कर रख दिया, लेकिन हमने कभी अपनी शांतिपूर्ण नीति नहीं बदली। हमने अपने कार्यक्रम को कभी हथियारों की दिशा में नहीं मोड़ा।”
उन्होंने हालिया ईरान-इज़रायल टकराव की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह 12 दिन की जंग इस विषय की संवेदनशीलता और राष्ट्रीय महत्व को और स्पष्ट कर चुकी है। अराक़ची के अनुसार, जब एक राष्ट्र किसी चीज़ के लिए इतना संघर्ष करता है, उस पर जान देता है, तो फिर उसे पीछे हटने की बात करना बेमानी है।
उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारा परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। हम कभी भी परमाणु हथियार की ओर नहीं बढ़े हैं और न ही हमारा ऐसा कोई इरादा है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम यूरेनियम संवर्धन जैसी महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धि को किसी के दबाव में छोड़ देंगे। यह अब हमारे देश की पहचान बन चुका है।”
अराक़ची का यह बयान ऐसे समय आया है जब पश्चिमी देश, विशेषकर अमेरिका और इज़राइल, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंतित दिख रहे हैं और उस पर नए प्रतिबंधों की चर्चा कर रहे हैं। लेकिन ईरान का यह स्पष्ट रुख दर्शाता है कि वह अपने वैज्ञानिक स्वाभिमान से पीछे हटने को तैयार नहीं।

