ISCPress

ईरान: नमाज़ियों पर आतंकी हमला,15 की मृत्यु, 40 घायल

ईरान: नमाज़ियों पर आतंकी हमला, 15 की मृत्यु, 19 घायल

इस्लामी गणतंत्र ईरान के दक्षिणी शहर शीराज़ में इमामज़ादेह शाह चिराग की पवित्र दरगाह में नमाज़ियों पर हुए आतंकवादी हमले में कई तीर्थयात्री शहीद और घायल हो गए। शाह चिराग की पवित्र दरगाह पर बुधवार शाम हुए इस आतंकी हमले में 15 श्रद्धालु शहीद हो गए और 40 अन्य घायल हो गए।

आईआरएनए न्यूज के मुताबिक, हमलावर इमाम खुमैनी के हॉल में घुसे और मज़ार शरीफ में घुसकर तीर्थयात्रियों पर फायरिंग शुरू कर दी। दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है और तीसरे की तलाश की जा रही है। इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की सही संख्या के बारे में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद 15 नमाज़ियों की मृत्यु गयी और 40 लोग घायल हो गए है।

संयुक्त राष्ट्र ने शीराज़ हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने ईरान के दक्षिणी शहर शीराज़ में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। यह बात एस्टेबन दुजारिक ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शाह चिराग धार्मिक स्थल पर हुए आतंकी हमले की निंदा करता है और ईरान के लोगों और सरकार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करता है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थानीय समयानुसार 17:45 बजे एक हथियारबंद शख्स ने तकफीरी आतंकियों के अंदाज में हज़रत शाहचिराग की दरगाह पर फायरिंग कर अंदर से हमला कर दिया। आईआरएनए रिपोर्टर के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बंदूकधारी एक प्यूज़ो कार में शाह चिराग के दरगाह पर गया और “नौवें” द्वार से प्रवेश किया और नमाज़ियों और श्रद्धालुओं पर अंधाधुन गोलियां चलाना शुरू कर दीं।

Exit mobile version