ISCPress

ईरान ने फिर दिखाई ताक़त, नेवी को ड्रोन और बोट समेत लेज़र हथियार मिले

ईरान ने फिर दिखाई ताक़त, नेवी को ड्रोन और बोट समेत लेज़र हथियार मिले

ईरान ने एक बार फिर अपनी बढ़ती मिलिट्री पावर का लौहा मनवाते हुए कई उन्नत और आधुनिक हथियारों समेत कई पैट्रोल बोट को अपने सेना के हवाले किया.

ईरान ने क़ासिम सुलैमानी को सम्मान देते हुए हुए जहाँ पैट्रोल बोट शहीद क़ासिम सुलेमानी को अपनी जल सेना को सौंपा वहीँ रूही मिसाइल-लॉन्चिंग हाई-स्पीड पनडुब्बी और शहीद दारा मिसाइल-लॉन्चिंग हाई-स्पीड पनडुब्बी को भी आईआरजीसी की नेवी इकाई से जोड़ा गया है.

स्टील्थ बॉडी से बने शहीद क़ासिम सुलैमानी का डिजाइन अद्भुत है इसे राडार भी नहीं पकड़ सकता. यह ईरान की जल सीमाओं से भी दूर समुद्र में किसी भी तरह के ऑपरेशन को नेविगेट करने की सलाहियत रखता है. शहीद शहीद क़ासिम सुलैमानी पोत में दुनिया की नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस पोत में हेलिकॉप्टर कैरियर सिस्टम भी मौजूद है.

Exit mobile version