ईरान परमाणु बम बनाए ना बनाए, इस्राईल के लिए गंभीर खतरा इस्राईल के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ ने ईरान को इस्राईल के लिए गंभीर खतरा बताया है।
ईरान परमाणु बम बना ले या वह एटमी हथियार विकसित ना करे, हर हाल में वह इस्राईल के लिए गंभीर खतरा है। इस्राईल के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ ने ईरान के खिलाफ एक बार फिर बयानबाजी करते हुए कहा कि ईरान हमेशा से इस्राईल के लिए मुख्य खतरा है चाहे वह परमाणु हथियार बनाए या ना बनाए। इस्राईल के बेहद गंभीर खतरा है।
इस्राईल के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ आइज़नकोट ने कहा कि ईरान परमाणु हथियार ना रखने की अवस्था में भी इस्राईल के लिए सबसे गंभीर खतरा है।
Natourcenters.com की रिपोर्ट के अनुसार यरुशलम पोस्ट से बात करते हो आइज़नकोट ने हालिया ग़ज़्ज़ा इस्राईल युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रतिरोधी दलों 5 मिनट के अंदर अंदर इस्राईल पर 130 मिसाइल और रॉकेट दागे ताकि इस्राईल का बहुचर्चित आइरन डॉम इन हमलों को रोकने में असफल रहे।
उन्होंने कहा कि इस्राईल सेना ने पहले ही चेतावनी दी थी कि इस्राईल और हिज़्बुल्लाह के बीच होने वाला कोई भी संभावित युद्ध इस्राईल के लिए बहुत हानिकारक होगा और इसमें कम से कम 1000 इस्राईली लोगों की मौत हो सकती है।
उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन विशेषकर ग़ज़्ज़ा को लेकर हमारी रणनीति बहुत स्पष्ट नहीं है। इस्राईल के इस पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी हमें ग़ज़्ज़ा के मुकाबले में अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं प्रतिरोधी दलों के साथ युद्ध विराम की अवधि को बढ़ाते हुए सामान्य स्थिति में लौटने की जरूरत है।

