ISCPress

ईरान सऊदी अरब में अपना दूतावास खोलने के लिए तैयार

ईरान सऊदी अरब में अपना दूतावास खोलने के लिए तैयार ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा है कि हम फिर से सऊदी अरब में अपना राजदूत भेजने के लिए तैयार हैं।

ईरान और सऊदी अरब के बीच पिछले कुछ सालों से संबंध सही नहीं है। दोनों देशों ने अपने-अपने राजपूतों को वापस बुलाया हुआ है।

अब ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने एक वार्ता के दौरान कहा है कि ईरान कल ही सऊदी अरब में अपने राजदूत को वापस भेज सकता है । विषय सऊदी अरब का है और यह उस पर निर्भर करता है।

अंटालिया डिप्लोमेटिक असेंबली में बात करते हुए ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि हमने बगदाद में तीन दौर की वार्ता की है। हमें ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का इंतजार है। हम कल ही सऊदी अरब में अपना राजपूत भेजने के लिए तैयार हैं।

Enabbaladi.net की रेपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में ईरानी राजदूत को भेजने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने कहा कि यह बात सऊदी अरब पर निर्भर करती है। हम इसके लिए तैयार हैं और यह संभव भी है। ऐसा कोई भी कारण नहीं है कि हम अपने मतभेदों को दूर करने में सक्षम ना हों।

ईरानी अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि ईरान सऊदी अरब से वार्ता करने के लिए तैयार है और दोनों पक्षों के बीच वार्ता, क्षेत्र और दोनों देशों के लोगों के हित में है।

बता दें  ईरान और सऊदी अरब के बीच पिछले कुछ सालों से संबंध सही नहीं है।

Exit mobile version