ISCPress

दुनिया को ऊर्जा संकट से बचाने के लिए ईरान ज़रूरी

दुनिया को ऊर्जा संकट से बचाने के लिए ईरान ज़रूरी

फ़्रांस ने ईरान के साथ डिप्लोमेटिक वार्ता का समर्थन करते हुए कहा है कि विश्व ऊर्जा संकट से निपटने के लिए ईरान ज़रूरी है. फ़्रांस ने कहा कि ईरान के साथ वार्ता के सभी दरवाज़े खुले हैं.

दुनिया भर में गहराते ऊर्जा संकट और रूस के बढ़ते दबाव के बीच यूरोप को एक बार फिर ईरान की याद सताने लगी है. ईरान के खिलाफ एक तरफा अमानवीय प्रतिबंधों के बीच फ़्रांस ने कहा है कि इस समय विश्व समुदाय को ऊर्जा संकट से बचाने और रूस के बढ़ते दबाव से निपटने के लिए ईरान और वेनेज़ुएला की ज़रूरत है. विश्व ऊर्जा बाजार में एक बार फिर ईरान और वेनेज़ुएला के तेल के लिए रास्ते खोले होंगे ताकि तेल की बढ़ती कीमतों को रोका जा सके.

फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा कि ईरान के साथ वार्ता के सभी दरवाज़े खुले हुए हैं. हम इन डिप्लोमेटिक रास्तों से ईरान के साथ एक बेहतरीन समझौते तक पहुंचना होगा.

ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान के साथ टेलीफोन पर बात करते हुए फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा कि समझौता करना, कोई सहमति या समझौता न करने से बेहतर है. ईरान के साथ डिप्लोमेटिक वार्ता के सभी रास्ते खुले हुए हैं. हमे एक बेहतरीन समझौते तक पहुंचना होगा.

कैथरीन कोलोना ने अमीर अब्दुल्लाहियान से कहा कि आपको एक व्यापक और सभी पक्षों की सहमति और ख़ुशी हासिल करते हुए एक समझौते तक पहुँचने के लिए अधिक प्रयास करने होंगे.

बता दें कि हाला ही में फ्रेंच न्यूज़ एजेंसियों ने राष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से खबर देते हुए कहा था कि पेरिस अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा बाजार में ईरान और वेनेज़ुएला के तेल की वापसी चाहता है ताकि तेल की बढ़ती कीमतों को रोका जा सके.

सोमवार को ही रायटर्स ने भी राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारी के हवाले से खबर देते हुए कहा था कि पेरिस ऊर्जा क्षेत्र में रूस के बढ़ते दबाव और तेल की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए ईरान और वेनेज़ुएला के तेल की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में वापसी का इच्छुक है.

Exit mobile version