ISCPress

ईरान ने की मांग, अफ़ग़ानिस्तान में हों जल्द चुनाव

ईरान ने की मांग, अफ़ग़ानिस्तान में हों जल्द चुनाव  अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर 20 साल बाद क़ब्ज़ा करने वाले तालिबान को ईरान ने झटका देते हुए अफ़ग़ानिस्तान में जल्द चुनाव कराने की मांग की है।

ईरान ने मांग की है अफ़ग़ानिस्तान में जल्द से जल्द चुनाव करा जाएँ ताकि देश का भविष्य निर्धारित हो सके।
ईरान के राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी ने अफगानिस्तान में जल्द ही चुनाव कराए जाने की मांग की है। ईरान के राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी ने उम्मीद जताई है कि अफगानिस्तान में फिर से शांति बहाल हो सकेगी।

इब्राहीम रईसी ने शनिवार को सरकारी टेलीविजन से बात करते हुए कहा कि अफगान लोगों को जल्दी ही अपनी सरकार बनाने के लिए वोटिंग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में वह सरकार बननी चाहिए जिसे जनता ने अपने वोटों से चुना हो और जो जनता की सरकार हो।

उन्होंने कहा है कि इस्लामिक रिपब्लिक ईरान ने अफगानिस्तान में हमेशा ही शांति की उम्मीद की है। हमने हमेशा ही अफगानिस्तान में अमन चाहा है। हमने सदैव ही खून खराबा तथा अपनों की हत्या बंद होने की दुआ की है, और जनता की इच्छानुसार संप्रभुता चाही है।

इब्राहीम रईसी ने कहा कि हम अफगानिस्तान की जनता द्वारा चुनी गई सरकार का समर्थन करेंगे। ईरान , अफगानिस्तान के लोगों द्वारा चुनी गई सरकार का समर्थन करता है।

याद रहे कि अफ़ग़ानिस्तान के अधिकतर प्रांतों पर इस समय तालिबान का कब्जा है। अफगानिस्तान पंजशीर प्रांत तालिबान के खिलाफ प्रतिरोध कर रहा है। पंजशीर पर अहमद मसूद और पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के लड़ाकों का नियंत्रण है।

पंजशीर में प्रतिरोधी दलों एवं तालिबान के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है। तालिबान ने इस क्षेत्र को अपने कब्जे में लेने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

वहीँ अहमद और सालेह भी किसी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं है। अहमद मसूद और अमरुल्लाह स्पष्ट कर चुके हैं कि जान दे देंगे लेकिन तालिबान के आगे घुटने नहीं टेकेंगे।

Exit mobile version