ISCPress

ईरान ने दूसरे IR-6 के साथ यूरेनियम संवर्धन शुरू किया

ईरान ने दूसरे IR-6 के साथ यूरेनियम संवर्धन शुरू किया

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने खबर देते हुए कहा है कि ईरान ने IR-6 सेंट्रीफ्यूज के दूसरे कैस्केड के साथ यूरेनियम संवर्धन शुरू कर दिया है.

ईरान की ओर से यूरेनियम एनरिच्मेंट शुरू करने की खबर देते हुए इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने कहा कि ईरान ने अपने नतांज़ में स्थित भूमिगत परमाणु संयंत्र में हाल ही में लगाए गए तीन एडवांस IR-6 सेंट्रीफ्यूज के दूसरे कैस्केड के साथ एनरिच्मेंट का काम शुरू कर दिया है.

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने सदस्य देशों को भेजी गई अपनी खास रिपोर्ट में कहा है कि कुल तीन कैस्केड में से पहले में 174 सेंट्रीफ्यूज थे, जबकि दुसरे कैस्केड में 5% एनरिच्मेंट होती है वहीँ अभी तक नतांज़ के तीसरे कैस्केड में कोई एटॉमिक सामग्री इंजेक्ट नहीं कि गई है.

दो दिन पहले भी इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ईरान ने नतांज़ में स्थित अपने भूमिगत संयंत्र में यूरेनियम एनरिच्मेंट का काम शुरू कर दिया है. परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा था कि ईरान ने एडवांस IR-6 सेंट्रीफ्यूज के पहले कैस्केड के साथ यूरेनियम को समृद्ध करना शुरू कर दिया है.

ईरान के परमाणु समझौते में अमेरिका के वापसी के बारे में कुछ घंटे पहले ही इस्राईल के जेरुशलम पोस्ट ने खबर देते हुए कहा कि इस्राईल के प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाक़ात की है.

 

Exit mobile version