ISCPress

ईरान ने किया ऐलान, यात्री विमान का करेगा निर्माण

अमेरिका और पश्चिमी जगत के कड़े प्रतिबंधों के बावजूद अपनी दृढ इच्छाशक्ति एवं मज़बूत इरादों से स्वदेसी तकनीक के सहारे विकास के नए आयाम तय करने वाले ईरान ने एक और धमाकेदार ऐलान किया है।

रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विमानन प्राधिकरण के प्रमुख ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही देश में यात्री विमानों का निर्माण किया जाएगा और इस दिशा में काम करने के लिए हम एक कंसोर्टियम के रूप में 100 यात्रियों की क्षमता वाले विमानों की उत्पादन इकाई शुरू करने के लिए काम कर रहे हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विमानन प्राधिकरण के प्रमुख दहक़ानी ज़ंगनेह ने कहा कि पहले चरण में हम 100 यात्रियों को लाने ले जाने में सक्षम एयरबस का निर्माण करेंगे और इस काम के लिए ज़रूरी सभी कामों पर चर्चा अपने नतीजों तक पहुँच चुकी है।

ज़ंगनेह ने एयरबस के लिए ज़रूरी उपकरणों के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी स्वदेसी कंपनियां इस मामले में काफी उन्नति कर चुकी हैं और इस क्षेत्र में उन्होंने काफी उल्लेखनीय कार्य किया है। दानिश बुनियान , और मपना जैसी हमारी कई कंपनियां इस क्षेत्र में कई अहम् काम कर चुकी हैं।

इस ईरानी अधिकारी ने कहा कि हमे मजबूरीवश अपनी एयरलाइन के लिए बहुत से संसाधन विदेशों से लेने पड़ते हैं लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं कि इस क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन सकें।

Exit mobile version