ISCPress

 ईरान और रूस तुर्की को सीरिया युद्ध से निकालने की कोशिशों में लगे

 ईरान और रूस तुर्की को सीरिया युद्ध से निकालने की कोशिशों में लगे

ईरान में सीरिया संकट को लेकर चल रही आस्ताना शिखर सम्मलेन में रूस ईरान और तुर्की के नेता भाग ले रहे हैं. तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तेहरान में मौजूद हैं.

अमेरिका के मशहूर मैगज़ीन फॉरेन पॉलिसी और वॉल स्ट्रीट जर्नल ने तेहरान में तीनों देशों के नेताओं की बैठक के बारे में रिपोर्ट देते हुए इसे ख़ास कवरेज दिया है. फॉरेन पॉलिसी ने लिखा कि तेहरान में हो रही तीनों देशों की बैठक में ईरान और रूस, तुर्की को सीरिया युद्ध की दलदल से निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
ईरान और रूस की कोशिश है कि तुर्की को उत्तरी सीरिया पर हमला करने से रोका जाए.

फॉरेन पॉलिसी ने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मध्य पूर्व (पश्चिम एशिया) सफर के खत्म होने के कुछ दिनों बाद ही ईरान, रूस और तुर्की के नेता त्रिपक्षीय बैठक के लिए तेहरान में जमा हुए हैं। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूरी कोशिश कर रहे है कि तुर्की को सीरिया में किसी भी फौजी कार्रवाई से बाज़ रखें. रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होते ही तुर्की उत्तरी सीरिया में कुर्दों के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान चलाने की योजना बना रहा है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरिया के खिलाफ तुर्की की कोई भी कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय संकट का रूप ले लेगी, अब तक वैसे भी सीरिया संकट में लाखों लोग बेघर हो हो चुके हैं.
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भी कहा कि यूक्रेन युद्ध के समय ही पुतिन की ईरान यात्रा तुर्की और तेहरान के साथ अपने संबंधों को और मज़बूत करने की दिशा में उठाया गया सोचा समझा क़दम है. रूस यूक्रेन युद्ध के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रभाव को दिखने का प्रयास कर रहा है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा कि तीनों देशों के नेताओं ने सीरिया और यूक्रेन संकट समेत काला सागर के रास्ते अनाज के निर्यात पर भी चर्चा की.

Exit mobile version