Site icon ISCPress

ईरान और इराक़ ने इज़रायली अपराधों को रोकने के लिए ठोस क़दम उठाने पर दिया ज़ोर

ईरान और इराक़ ने इज़रायली अपराधों को रोकने के लिए ठोस क़दम उठाने पर दिया ज़ोर

आज (रविवार, 8 सितंबर) तेहरान में अम्मार हकीम और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची की मुलाक़ात के दौरान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और क्षेत्रीय देशों से फ़िलिस्तीनियों की मदद करने और इज़रायल की बर्बरताओं को रोकने तथा अपराधियों को सज़ा देने की ज़रूरत पर बल दिया गया।

इराक़ के अल-हिकमत अल-नैशनल मूवमेंट के नेता सैयद अम्मार हकीम, जो ईरानी अधिकारियों से विचार-विमर्श के लिए तेहरान आए हैं, ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराक़ची से मुलाक़ात और बातचीत की। इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की ताज़ा स्थिति पर चर्चा हुई और विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को मज़बूत करने पर ज़ोर दिया गया।

मुलाक़ात में क्षेत्रीय हालात पर भी बातचीत हुई, ख़ासतौर पर फ़िलिस्तीन में जारी नरसंहार, युद्ध भड़काने और इज़रायली विस्तारवादी नीतियों पर चिंता जताई गई। दोनों नेताओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और क्षेत्रीय देशों को गंभीर क़दम उठाकर फ़िलिस्तीनियों की मदद करनी चाहिए और इज़रायल के अपराधों को रोककर अपराधियों को सज़ा दिलानी चाहिए।

विदेश मंत्री अराक़ची ने इज़रायल और अमेरिका के हमलों का ज़िक्र करते हुए, इन आक्रामक कार्रवाइयों की निंदा करने और ईरान के साथ एकजुटता दिखाने पर इराक़ी सरकार, जनता, धार्मिक नेतृत्व और राजनीतिक-धार्मिक हस्तियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों की मज़बूत रक्षा और सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनेई  की दूरदर्शी नेतृत्व में, ईरानी जनता की एकजुटता ने दुश्मनों की साज़िश को नाकाम बना दिया।

अम्मार हकीम ने भी ईरान की मज़बूत और निर्णायक रक्षा की सराहना की और कहा कि क्षेत्रीय देशों को मिलकर सहयोग और एकजुटता दिखानी होगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की रक्षा की जा सके।

Exit mobile version