ISCPress

ईरान ने फिर दिखाया दम, अरबील में आतंकी ठिकानों पर हमले

A general view of Erbil in Kurdistan, north of Iraq November 2, 2016

ईरान ने फिर दिखाया दम, अरबील में आतंकी ठिकानों पर हमले

ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान प्रांत में स्थित आतंकी ठिकानों पर के बार कड़ी कार्रवाई करते हुए जमकर मिसाइल हमले किये।

ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल की सैन्य इकाई ने इस से पहले खबर देते हुए कहा था कि उन्होंने एक आतंकी टीम का पर्दा फाश करते हुए 5 अपराधियों को बंदी बनाया है।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की सुबह आईआरजीसी ने कुर्दिस्तान के अरबील में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल बरसाते हुए उन्हें नष्ट कर दिया। आईआरजीसी बल ने पहले कहा था कि उसने देश में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने वाली एक आतकंवादी टीम का भंडाफोड़ करते हुए उसके पांच सदस्यों को गिरफ़्तार किया है।

आईआरजीसी ने गिरफ़्तार होने वाले आतंकवादियों से मिलने वाली गोपनीय जानकारी के बाद ही अरबील में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इससे पहले पिछले साल सितम्बर में भी आईआरजीसी ने इराक़ के कुर्दिस्तान में कुछ ठिकानों पर मिसाइल दाग़े थे।

बता दें कि इराक के कुर्दिस्तान प्रांत में इस्राईल का जासूसी नेटवर्क काफी फैला हुआ है। ईरान पहले भी यहाँ मोसाद के ठिकानों पर कई हमले कर चुका है। ईरान का कहना है कि वह अपनी सीमाओं पर आतकंवादियों की उपस्थिति और उनकी गतिविधियों को सहन नहीं करेगा और इन इलाक़ों को ईरान विरोधी गुटों का गढ़ नहीं बनने देगा।

 

Exit mobile version