ISCPress

ईरान, अफगानिस्तान आतंकी हमला पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया

ईरान, अफगानिस्तान आतंकी हमला पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया अफगानिस्तान के 2 प्रांतों में हालिया आतंकवादी हमलों में प्रभावित होने वाले परिवारों के लिए ईरान ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

ईरान अफ़ग़ानिस्तान में इस महीने की शुरुआत में उत्तरी कुंदूर और दक्षिणी कंधार प्रांतों में नमाज के दौरान होने वाले आतंकी हमलों के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए खुल कर सामने आया है।

याद रहे इस महीने कि इस महीने की शुरुआत में उत्तरी कुंदूज और फिर अगले सप्ताह दक्षिणी कंधार प्रांत में जुमे की नमाज के समय आतंकी हमले हुए थे। यह आतंकी हमले शिया समुदाय की मस्जिदों को निशाना बनाते हुए किए गए थे। जिसमें कम से कम 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 230 से अधिक घायल हुए थे।

आतंकी हमलों से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए ईरान ने हाथ बढ़ाते हुए 10 टन दवाइयां और 35 टन से अधिक राहत सामग्री की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंचा दी है।

प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशालय के निदेशक मतीउल्लाह रूहानी ने समाचार एजेंसी को बताया कि उत्तरी प्रांत में 240 पीड़ित परिवारों को सोमवार सुबह भोजन और गैर खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी। इस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही विमानों के माध्यम से हवाई अड्डे पर सहायता सामग्री भेजी गई थी।

प्रांत निदेशालय के प्रमुख हाफिज अब्दुल हई के अनुसार ईरान इससे पहले भी सोमवार को दो विमानों के माध्यम से कंधार हवाई अड्डे पर 10 टन दवाओं सहित 35 टन राहत सामग्री की खेप पहुंचा चुका है। यही नहीं ईरान इन हमलों में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है और कंधार शहर के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए ईरान स्थानांतरित किया गया है।

अफगानिस्तान की मस्जिदों में हुए हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस-के ने ली थी। अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदूज़ में 15 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को हुए घातक हमलों में 150 से अधिक नमाजी मारे गए थे जबकि 230 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Exit mobile version